फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई|
सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस को माल शिनाख्त अवश्य कराने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में 5 लंबित प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के 160 प्रकरण लंबित बताये गए। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि जो रक्तदाता ब्लड देते हैं उनको डोनर कार्ड अवश्य रूप से दिलाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औषधि निरीक्षक को निरीक्षण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो निरीक्षण किए जाए वो औचक निरीक्षण किये जाए। डिफॉल्टर्स पर जरूर कार्यवाही की जाए। एससी व एस टी एक्ट के मामलों में बजट मिलते ही भुगतान कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। पोक्सो व महिला संबंधित मामलों में लक्ष्य के सापेक्ष सजा दिलाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग पीके उपाध्यय, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|