फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को कादरी गेट होता हुआ बुलडोजर लकुला रोड़ पर पंहुच गया| बुलडोजर को देखकर अतिक्रमण कारियों के पसीने छूट गये| कई को खुद अपना अतिक्रमण हटानें का समय दिया गया| जबकि कई का अतिक्रमण मौके पढ़ी जमीदोज कर दिया गया|
दरअसल बुलडोजर मैडम के नाम से चर्चा बटोर रहीं (नगर मजिस्ट्रेट) दीपाली भार्गव ने जिस तरह दशकों बाद अतिक्रमण को हटवाया| उससे वह सुर्ख़ियों में हैं| बड़े बड़े भवनों को जमीन में मिलाकर उन्होंने शहर को अतिक्रमण के मकड़ जाल से काफी हद तक मुक्त करा दिया है| गुरुवार को वह बुलडोजरों को लेकर कादरी गेट लाल दरवाजा मार्ग पर पंहुची और रतन कोल्ड से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया| जब फीता डालकर नाप की गयी तो कई भवन जद में आ गये| जिनका चिन्हांकन किया गया| कई भवन स्वामियों को खुद हटा लेनें का समय दिया गया| कई से अतिक्रमण हटानें को लेकर नोंकझोंक हुई| कादरी गेट चौकी को नगर मजिस्ट्रेट से अभय दान दे दिया| वहीं चौकी के सामने खड़े लगभग आधा दर्जन भवनों के भीतर तक फीता जा पंहुचा| जिसके बाद उन्हें भी समय दे दिया गया कि सभी खुद तोड़ ले| कादरी गेट चौराहे पर बने डॉ० विपुल अग्रवाल के भवन के सामने जेसीबी पंहुची तो डॉ० विपुल अग्रवाल सिफारिश के लिए पंहुचे| लेकिन नगर मजिस्ट्रेट ने उनके नवनिर्मित भवन का नक्शा माँगा तो वह नक्शेबाजी दिखानें लगे| देखते ही देखते बुलडोजर ने उनके नवनिर्मित भवन के सामने किये गये अतिक्रमण को जमीन से मिला दिया| साथ ही उनके नवनिर्मित भवन के भीतर तक पालिका का फीता चला गया| जद में आ रहे भवन को खुद ही तोड़ने का समय दिया गया| नगर मजिस्ट्रेट ने कुछ जगह कर्मियों की लापरवाही के शक में खुद ही फीता जमीन पर रखकर पैमाइश करायी| शुक्रवार को कादरी गेट से लकूला मार्ग पर अतिक्रमण अभियान चलनें की सम्भावना है|