फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को न्यायालय परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ| जिसमे लोक अदालत में 99,259 मुकदमों का निस्तारण कर 8,70,25,523 रुपये जुर्माना वसूला गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कराया गया । जिसमे लघु फौजदारी के 1,00,951, बिजली संबंधी 38,111, वाहन दुर्घटना के 80, बैंक ऋण वसूली के 438 आदि के साथ ही कुटुंब न्यायालय की ओर से 56 वैवाहिक मामलों को समाप्त कर निस्तारण किया गया| जिला जज शिवशंकर प्रसाद ने लोक अदालत में लगाये गये विभिन्य विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| विभिन्न वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आलोक कुमार पाराशर, अपर जिला जज राजेश कुमार राय, विजय कुमार गुप्ता, मोटर वाहन दुर्घटना के पीठासीन अधिकारी बृजेंद्र कुमार त्यागी, लोक अदालत के नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह के अलावा उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र प्रकाश, सीजेएम प्रवीण कुमार त्यागी, सिविल जज सुमित प्रेमी, एसीजेएम राजेंद्र कुमार सिंह, विनीता सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह आदि रहे|