पियूष हत्याकांड के आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर व एनएसए: आईजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पियूष अवस्थी हत्याकांड ने शासन को भी हिलाकर रख दिया है| मृतक के परिजनों की चीख-पुकार शासन तक पंहुची तो आईजी जोंन कानपुर प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित पक्ष से बात कर हकीकत जाननें का प्रयास किया| उन्होंने साफ कहा की हत्याकांड के आरोपियों पर एनएसए और गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी|
आईजी प्रशांत कुमार ने एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ घटना स्थल का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने छत पर चढकर भी जाँच की| उन्होंने कहा की पुलिस कर्मियों की लापरवाही और संलिप्तता को लेकर जाँच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहें है| रिपोर्ट आनें पर कार्यवाही की जायेगी| उन्होंने कहा की वारंट होनें के बाद भी गिरफ्तारी ना होनें की शिकायत की भी जाँच की जायेगी|
हत्याकांड में 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मृतक पियूष के भाई अनुभव अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने रामबाबू, अरुण, विपिन, विनोद पुत्र राजेन्द्र, अंकित, अनमोल पुत्र रामबाबू, प्रीती पत्नी अरुण, सीमा पत्नी रामबाबू, अल्का पत्नी विपिन, मुस्कान पुत्री रामबाबू, अक्षत पुत्र अरुण व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह को को दी गयी है| आईजी प्रशांत कुमार नें बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी है| जल्द उनकी गिरफतारी कर ली जायेगी|