आपरेशन के बाद भी अपाहिज हुआ मरीज, चिकित्सक सहित दो फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पैर का दो बार आपरेशन और पांच लाख की रकम खर्च होनें के बाद भी युवक युवक अपाहिज हो गया| चिकित्सक पर कार्यवाही व खुद को न्याय पानें के लिए पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली| लिहाजा कोर्ट ने पुलिस को चिकित्सक सहित दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनें के आदेश दिये| पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामचरन जाटव ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा की उसकी सीधी जांघ में भैस ने चोट मार दी थी| जिसके बाद उसने आवास विकास के शरण अस्पताल में डॉ० ऋषिकान्त वर्मा से जांघ का आपरेशन कराया| लेकिन उसके बाद भी आराम नही मिला|  जब चिकित्सक से दोबारा कहा तो उन्होनें ने फिर ढाई लाख ले किये| पहले आपरेशन में भी ढाई लाख रूपये जमा कराये थे| दूसरे आपरेशन के बाद भी आराम नही मिला| तो चिकित्सक ऋषिकान्त वर्मा से मिलने पंहुचे और अपनी समस्या बतायी| तो डॉ० ऋषिकान्त वर्मा और उसके साथी उदय कुमार ने धर्मेद्र की पत्नी नीलम और धर्मेन्द्र को जाति-सूचक गाली-गलौज करके मारपीट आकर भगा दिया|
पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र दिया| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| बाद में पीड़ित ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया| न्यायालय के आदेश पर डॉ० ऋषिकान्त वर्मा व कैशियर उदय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जाँच शुरू कर दी गयी है|