फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)आईपीएल सट्टा करानें के आरोप में पुलिस ने बीमा कम्पनी मैनजेर सहित पुलिस ने 11 को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस की यह बड़ी कामयाबी बतायी जा रही है|
दरअसल बीती रात एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने शहर कोतवाली के पक्का पुल रानी साहेब की मस्जिद के पास निवासी अनुभव गुप्ता पुत्र रामचन्द्र, पक्का पुल निवासी हिमांशु उर्फ हैप्पी ठाकुर पुत्र रामा सिंह, मोहल्ला नुनहाई निवासी हेमंत उर्फ सोनू पाण्डेय पुत्र राम नरेंश, अरसद पुत्र असलम निवासी सूफी खां मऊदरवाजा, नाला मछरटटा निवासी राजेश शुक्ला पुत्र बृजबिहारी, आदर्श पुत्र धर्म सिंह कटियार निवासी बढ़पुर, विनीत सक्सेना पुत्र विनोद कुमार मोहल्ला अमीन खां मऊदरवाजा, अमित अग्निहोत्री पुत्र विजय अग्निहोत्री आवास-विकास, राम शुक्ला पुत्र गोविन्द शुक्ला निवासी बागकूंचा, घनश्याम सिंह पुत्र परशु राम सिंह सिंहबाहिनी कालोनी मंडी रोड़, रितेश श्रीवास्तव पुत्र सोनेलाल निवासी अनोखे लाल वाली गली बढ़पुर को आईपीएल सट्टा करानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया| एक आरोपी एक बीमा कम्पनी में मैनेजर हैं| जबकिआरोपी आदर्श कटियार बढ़पुर में इंवर्टर बैट्री की दुकान चलाता है| पुलिस को चकमा देकर नौशाद पुत्र अहमद अली निवासी भीकमपुरा, सौदान सिंह पुत्र मान सिंह निवासी नाला सिम्त सुमाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये| पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से 31000 रूपये, 15 मोबाइल, सट्टा पर्ची, पेड व पेन, एक एलईडीटीवी, सेट अप बाक्स, एक लेपटॉप बरामद किया|