तीन अस्पतालों को प्रसूता की मौत के बाद किया सील

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता)बीते दिनों प्रसब के बाद महिला की मौत होनें के बाद अब स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ| अभी अस्पताल किसके संरक्षण में चल रहे थे क्या कोई इसका जबाब देगा? जो अस्पतालों की अबैध मंडी चल रही है इसका जिम्मेदार कौन? अस्पतालों के संचालन में स्वास्थ्य महकमें का अहम योगदान है!
पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज मोहल्ला सुदर्शन दास निवासी 28 वर्षीय रिंकी पत्नी दीपू की प्रसब के बाद बीते बुधवार की रात मौत हो गयी थी| परिजनों ने हंगामा किया| जिसकी चीख जब स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदारों के कानों तक पंहुची और शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कायमगंज के पुल गालिब रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल, परी हॉस्पिटल, दृष्टि क्लीनिक को सील कर दिया| लेकिन अब यह कब तक बंद रहेंगे यह सब सामने आयेगा| एसीएमओ ने बताया की लगातार इनकी अस्पतालों की शिकायतें मिल रही थी| जिसके चलते इन्हे सील किया गया है|