साढ़े 47 लाख से होगी कडक्का बांध की मरम्मत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगापार को बाढ़ की तबाही से बचाने वाले कडक्का बांध की मरम्मत का कार्य महज साढ़े 47 लाख रुपयों में करवाया जायेगा इस आशय की जानकारी आज जिलाधिकारी रिग्जियान सेम्फिल ने दी|

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2010 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से जनपद की कई सार्वजनिक परिसंपत्तियां जैसे पुल एवं सड़क मार्ग छतिग्रस्त हो गईं थीं| जिनके पुनर्निर्माण की कार्ययोजना कमिश्नर को प्रस्तुत की गई थी, जिनमें कुल 7 कार्यों की स्वीकृति के साथ 50% धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है|

जिलाधिकारी ने बताया कि गढ़िया से फकरपुर मार्ग के किमी० 3 में तीन मीटर स्थान कि आरसीसी पुलिया एवं पहुंच मार्ग का निर्माण 34 लाख से, अमृतपुर से फकरपुर मार्ग के किमी० 3 में तीन मीटर स्थान की आरसीसी पुलिया व पहुंच मार्ग का निर्माण 27.94 लाख से, मुरादाबाद-बदायूं-फर्रुखाबाद (एस एच ४३) मार्ग के किमी० 188 में काजवे का निर्माण 22.52 लाख रुपयों की लागत से लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड द्वारा कराया जाएगा|

इसी प्रकार राजेपुर-कढहर मार्ग के किमी० 14 में बढ़ से छतिग्रस्त 200 मीटर मार्ग 37.90 लाख से, जसमयी-सिरोली मार्ग 52.80 लाख से, कायमगंज-सराय अगहत मार्ग 37.32 लाख रुपयों से मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा|

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें तथा गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखें|