फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को भी अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा| चाहे दुकान, पटिया, जीने या दीवार सभी कुछ ढहा दिया गया| जैसे-जैसे दिन ढ रहा था वैसे-वैसे शहर का तापमान भी बढ़ रहा था| बुलडोजर अबैध अतिक्रमण को जमीदोज कर रहा था की अचानक बुलडोजर में आग लग गयी| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| गलीमत रही की आग समय रहते बुझा ली गयी|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर अभियान शहर के टाउन हाल तिराहे से चौक तक चला| जो भी अतिक्रमण बुलडोजर के सामने आया उसने कुछ ही देर में जमीन पकड़ ली! बुलडोजर वापस हो रहा था| उसी दौरान अचानक बुलडोजर बिजली के खुले तारों के सम्पर्क में आ गया| देखते ही देखते उसमे आग लग गयी| आग लगते ही चालक आलोक और उस पर बैठे कर्मी लखन, सरनाम सिंह, गुड्डू, सुभाष आदि कूद गये | जिससे वह सभी बाल-बाल बच गये| नगर पालिका कर्मियों ने मिट्टी आदि से आग बुझानें का प्रयास किया जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका|