फर्रुखाबाद: आज दिन दहाड़े नगर के प्रमुख रेलवे रोड पर गोलियों से भूनकर युवक लवी तिवारी की ह्त्या किये जाने से भगदड़ मचकर भय व्याप्त हो गया| भयभीत दुकानदार कारोबार बंद कर खिसक गए|
21 वर्षीय लवी रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन के सामने टायपिस्ट मामा यतीन्द्र दुबे उर्फ मुनन्नी के यहाँ बचपन से ही रहता था तथा बी काम की तैयारी कर रहा था| वह आज सुबह करीब ११ बजे मकान के गेट के सामने सड़क पर खडा था उसी समय गोलियों से भूनकर उसकी ह्त्या कर दी गई|
परिजन लवी को डॉ हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले गए डाक्टर ने लवी को मृत घोषित कर दिया| सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह, पल्ला चौकी इंचार्ज श्री कृष्ण गुप्ता, आईटी आई चौकी इंचार्ज बीके शिरोमणि, नखास चौकी इंचार्ज प्रेमपाल सिंह फ़ोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे|
पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने लवी के शव का निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी की| लवी के परिजन व इंस्पेक्टर यह नहीं बता सके कि उसकी ह्त्या किस रंजिश में की गई है| लवी के शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया वहीं पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया| पोस्टमार्टम के दौरान ही पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे| उसी दौरान वहां मौजूद अधिवक्ता ने ह्त्या का बदला लिए जाने की बात कही|