फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में इस समय सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का दूसरा चरण चल रहा है, लोग अभी भी अपने बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने से बचते हैं | उनके मन में कहीं न कहीं भय रहता है कि उनके बच्चे को टीका लगने के बाद कुछ हो न जाए जबकि यह सही नहीं है यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में धर्मगुरुओं और समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ एक बैठक में कहीं |
सीएमओ ने कहा कि हमारा समाज आज भी लोगों की सुनी सुनाई बातों पर यकीन करता है | जबकि टीकाकरण ही एक मात्र अस्त्र है जो हमारे बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाता है | सीएमओ ने समाज के सभी वर्गों से आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें | साथ ही समाज के प्रबुद्धजनों से टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान में सामने आने की अपील की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सोमवार को चले अभियान के दौरान 3,103 बच्चों और 899 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया | मेरा सभी से निवेदन है कि अपने क्षेत्र के आस पास लगने वाले टीकाकरण बूथ पर जाकर अपने बच्चों और गर्भवती माताओं के टीका जरुर लगवा लें |
यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान ने बताया कि जिले में इस समय लगभग 1181 परिवार ऐसे हैं जो टीका लगवाने से मना करते हैं जिनमें आप सभी का सहयोग चाहिए | साथ ही कहा कि सोमवार को चले अभियान में 165 प्रतिरोधक परिवारों में से 91 परिवारों को समझाकर उनका टीकाकरण करा दिया गया है | जिसमें से सीएचसी बरौन में 10, शहर में 13, मोहम्दाबाद में 11, कमालगंज में 6, राजेपुर में 15, शमसाबाद में 18, कायमगंज में 9 और नवावगंज में 9 प्रतिरोधक परिवारों में ब्लॉक रिस्पांस टीम के सदस्यों, यूनिसेफ के बीएमसी ने समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलकर इन परिवारों के बच्चों का टीकाकरण कराया |
गढ़ी अब्दुल मजीद के रहने वाले लाडले ने बताया कि मेरी चार माह की बेटी है, मैंने बुखार आने के डर से टीका नहीं लगवाया| लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समझाया तब मैंने टीका लगवा लिया| मैं तो सभी से कहना चाहता हूँ कि अपने बच्चे के टीका जरुर लगवाएं यह हमारे आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है |
इसी मोहल्ले के रहने वाले आफताब ने बताया कि मैंने अपने बच्चे को टीका लगवा दिया है | वो अभी सात माह का है मेरे मन में भय था, कि टीका अच्छा नहीं होता है इससे कुछ भी हो सकता है जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समझाया कि एक शीशी से कई बच्चों के टीके लगाये जाते है उनको कुछ नहीं होता तो आपके बच्चे को कुछ नहीं होगा तब जाकर मैंने टीका लगवा दिया |
इस दौरान यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा, यूनिसेफ से बीएमसी सल्तनत, सादिया, गुफरान, सुनहरी मस्जिद के मौलाना सदाकत हुसैन, मसेनी मस्जिद के हाफिज खुसनूद, मौलाना सैफ अली, मदरसा गढ़ी से हाजी नसरुद्दीन और दरगाह दौलत शाह बाबा से पप्पन मियां मौजूद रहे |