फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित फोटोग्राफरों की कार्यशाला में उन्हें आज के बदलते परिवेश में बदली फोटो ग्राफी के विषय पर विस्तार से समझाया गया|
उत्तर-प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यालय शाला एवं आधुनिक उपकरण की प्रदर्शनी लगायी गयी| जिसमे हरदोई, मैनपुरी, कन्नौज आदि जनपदों के फोटोग्राफर ने सिरकत की| जिसमे एक कैमरा कम्पनी के टेक्नीशियन चित्रांश सक्सेना नें विभिन्य प्रकार के कैमरों के विषय में विस्तार से जानकारी दी| उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी में जितनी सृजनात्मकता लायी जाये उतना ही बेहतर है। फोटोग्राफी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए एक्सपोजर ट्राइंगल, शटर स्पीड एवं अपरचर को विभिन्न स्थितियों में व्यवस्थित कर फोटोग्राफी की बारीकियां बताईं। साथ ही फोटोग्राफ को कम्पोज करने के विभिन्न नियम जैसे रूल ऑफ थर्ड इत्यादि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहाँ तकनीकी के विकास के साथ कैमरे विकसित हुए हैं, वहीं तकनीकी के विकास के साथ फोटोग्राफी में सृजनात्मकता का भी बहुत बड़ा योगदान है। फोटोग्राफर की नजर वह देख पाती है जो आम व्यक्ति नहीं देख पाता है। प्रदर्शनी में नरेंद्र पाण्डेय ने नयन फोटो फ्रेम की प्रदर्शनी भी लगायी| इस दौरान मुकेश शुक्ला, रविन्द्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय (रिंकू), मुकेश शर्मा , स्वत्रन्त्र प्रकाश वर्मा, भानु शंकर वर्मा, नीलू कटियार आदि रहे|