फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने भारतीय नवसंवत्सर के प्रथम सूर्योदय के स्वागत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामूहिक शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
शनिवार को भारतीय नवसंवत्सर २०७९ के अवसर पर सूरज की पहली किरण के साथ ही प्रातः 5 बजकर 45 मिनट पर नगर के रेलवे रोड मठिया देवी मंदिर पर संस्था के पदाधिकारियों , सदस्यों, स्वयंसेवकों एवम नगर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में हुए । तय कार्यक्रम के अनुसार नवसंवत्सर की सूरज की पहली किरण का स्वागत सामूहिक शंखनाद व घंटा बजाकर किया गया । इसके बाद माँ की महाआरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, आदेश अवस्थी, अखिलेश पांडे, सुधेश दुबे, अनुभव सारस्वत, रामावतार शर्मा (इंदू) अनुज मिश्रा एडवोकेट,संजय गर्ग, सतनाम सिंह, रवींद्र भदौरिया, पंकज कसेरे रामेंद्र कमठान, अतुल रस्तोगी,दिलीप कश्यप, अनुराग पांडे ” रिंकू” अरविन्द दीक्षित, पंकज वर्मा, ज्योतिस्वरूप, सुशील, स्वेता दुबे, रजनी लौंगवानी, भारती मिश्रा, प्रीति तिवारी, हेमलता श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, नेहा आदि रहे|