फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकार कहती है की व्यवस्था में सुधार आया लेकिन सुधार जमीन पर नजर नही आता| जिसकी उदाहरण यह ही की बीते 24 घंटे से सदर विधायक के मोहल्ले की बिजली गुल है| लेकिन बिद्युत विभाग के किसी जिम्मेदार ने उस तरफ मुंह करके भी नही देखा| पता चला की विधायक जी नें भी कई फोन किये लेकिन उसके बाद भी जेई साहब को इतना समय नही मिला की वह सरकार की खुशामद में सलाम बजानें आ जाये| जिसका परिणाम यह हुआ की लगभग 24 घंटे बाद जब ठेकेदार ट्रांसफार्मर लेकर पंहुचा तो आक्रोशित भीड़ ने उसे जमकर पीट दिया|
दरअसल सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के मोहल्ले सेनापति में एक शिव मन्दिर के निकट ट्रासफार्मर रखा है| जो पूरी तरह से मौत को दावत दे रहा है| लेकिन उस ट्रांसफार्मर से फिर भी पूरा मोहल्ला रोशन है| उसके आस-पास सुरक्षा जाली भी नही लगायी गयी| अलवत्ता बीती रात लगभग 12:20 बजे अचानक ट्रांसफार्मर खराब हुआ तो गहरी नींद में सो रहे लोग उठे| लेकिन उन्हें पूरा भरोसा था की अब तो अपनी सरकार है सो रात में ही कुछ देर में ट्रांसफार्मर बदला जायेगा| कुछ देर तो लोगों नें इंवर्टर से काम चलाया लेकिन सुबह होते ही बूंद-बूंद पानी की भी समस्या हो गयी| दरअसल सेनापति में सदर विधायक के साथ ही भाजपा के तमाम मठाधीश रहते है| लेकिन जेई को इतना समय नही मिला की वह जेई अमित शर्मा उधर से गुजर भी जाते| पता चला की नाराज विधायक जी ने बिजली विभाग के अधिकारीयों को कई फोन किये| लेकिन दिन में विभाग के पास ट्रांसफार्मर रखनें का समय नही मिला| लिहाजा रात को जब ट्रासफार्मर लेकर जब ठेकेदार ते पंहुचा तो वह ट्रांसफार्मर बदलने में नाकाम नजर आये| ठेकदार नें ट्रांसफार्मर वहीं छोड़ दिया और जाने लगा जिसे देखकर भीड़ आक्रोशित हो गयी और भीड़ ने उसके साथ मारपीट कर ट्रैक्टर की चाबी ले ली| बबाल बढने पर ट्रांसफार्मर बदलनें की प्रक्रिया शुरू की गयी| ट्रांसफार्मर आनें से मुख्य मार्ग भी जमा रहा|