फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निजीकरण व नई पेंशन स्कीम के खिलाफ बैंक, डाक, आयकर विभाग के कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बैंकों व कार्यालयों पर ताला बंदी रही। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया|
यूपी बैंक एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले हड़ताली बैंक कर्मी शहर की सेठगली स्थित
बैंक ऑफ बडौदा शाखा के बाहर एकत्रित हुए| इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार का विरोध कर नारेबाजी की| कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के निजीकरण, नई पेंशन योजना की नीतियों की जमकर आलोचना भी की। चेताया कि सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। दो दिवसीय हड़ताल से 35 करोड़ की चेकों का क्लीयरेंस नही हो सका| संगठन के मंत्री केदार शाह, मंयक गुप्ता, आनन्द कुमार, सूबेदार वाथम, प्रतीक सक्सेना, अंकित श्रीवास्तव, अनुराग गुप्ता, विनोद वर्मा, आशुतोष कटियार, राजकुमार, गोविन्द आदि बैंक कर्मी रहे|
आयकर कर्मचारी संघ इकाई की तरफ से बढ़पुर स्थित आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी और पुरानी पेशन बहाली आदि मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की| इस दौरान अध्यक्ष कैलाश शंकर, अजय कुमार कश्यप आदि रहे| डाक कर्मियों ने लाल दरवाजा अधीक्षक डाकघर कार्यालय के बाहर डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया| प्रदर्शन के दूसरे दिन विनीत मिश्रा, आनन्द भदौरिया, सुजीत प्रधान, विकास गुप्ता आदि रहे|