फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल व सेन्ट्रल जेल पर अब बंदियों की मुलाकात में ओमिक्रॉन महामारी के चलते रोंक लगा दी गयी थी| तकरीबन तीन महीने चली पाबंदी के बाद आखिर शासन ने मुलाकात निर्धारित शर्तों पर शुरू कर दी है| गुरुवार से दोनों जेलों पर मुलाकात शुरू की जायेगी|
कोरोना संक्रमण के चलते शासन के आदेश पर विगत दिनों 16 अगस्त 2021 को मुलाकात सुचारू रूप से शुरू की गयी थी| लेकिन पांच माह बाद फिर से कोरोना की तीसरी लहर वायरस ओमिक्रॉन की आहट के चलते जेलों पर मुलाकात की पाबंदी 1 जनवरी 2022 को लगा दी गयी थी| तकरीबन तीन माह बाद शासन ने कोरोना के हालत पूरी तरह नियंत्रित देख बंदियों की मुलाकात पर लगी रोंक फिर से बुधवार को हटा दी| जिससे गुरूवार से मुलाकात शूरू की जायेगी| प्रत्येक कैदी एक सप्ताह में सिर्फ एक ही व्यक्ति से मुलाकात कर सकेगा। मुलाकात करने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर के नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला ने जेएनआई को बताया कि शासन नें मुलाकात शुरू करनें का आदेश जारी कर दिया है| आदेश उन्हें प्राप्त भी हो गया है| लिहाजा दोनों जेलों पर गुरुवार से विधिवत नियमानुसार मुलाकात करायी जायेगी| कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन होगा|