‘दबे पैरों से उजाला आ रहा है, फिर कथाओं को खंगाला जा रहा है’

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को नगर के मोहल्ला नुनहाई स्थित राष्ट्रीय कवि डा. शिवओम अंबर के आवास पर महादेवी स्मृति पीठ का 25वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया| जिसमे कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से महीयसी को याद कर श्रद्धांजलि दी|
मुख्य अतिथि नगर  मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव पंहुची| उन्होंने महीयसी पर अपने विचार रखे|  डा. शिवओम अंबर,  प्रयागराज के कवि यश मालवीय आदि ने नगर मजिस्ट्रेट का सम्मान किया|  यश मालवीय की पत्नी आरती मालवीय ने ‘दबे पैरों से उजाला आ रहा है, फिर कथाओं को खंगाला जा रहा है’ कविता पढ़ी। वहीं यश मालवीय ने ‘ये कैसी बारीकियां ये कैसा तंज महीन, हम बोले मर जाएंगे वे बोले आमीन’ रचना सुना कर तालियाँ बटोरीं। गीता भारद्वाज, महेशपाल सिंह उपकारी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, कवि नलिन श्रीवास्तव,ब्रज किशोर सिंह किशोर, भारती मिश्रा, प्रीती तिवारी, रेजीना सहर और उत्कर्ष अग्निहोत्री आदि को सम्मानित किया गया।  डा. हरिदत्त द्विवेदी, रमेशचंद्र त्रिपाठी आदि रहे।