फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली का रंग शहर में धीरे-धीरे चढ़ने लगा है, इसी कड़ी में किन्नरों ने बाजारों में घूम-घूमकर दुकानों में होली के गीत बजाये और जबरदस्त ठुमके भी लगाये| साथ ही सभी को होली की बधाई देते हुए भगवान से सभी के कुशलता के लिए विनती भी की|
नगर में दर्जनभर से ज्यादा किन्नर बुधवार को शहर में गीत गाकर लोगों से पैसे मांगते नजर आये| इसी से इनका गुजारा चलता है| पर्व-त्योहार में सभी लोग भी चाहते हैं कि किन्नर मेरे द्वार पर आयें| दुकानदार भी किन्नरों से आशीर्वाद लेना चाहते हैं| आपको बता दें कि होली को मात्र एक दिन ही बचा हैं, लेकिन रौनक बाजारों में देखने को नहीं मिल रही है|