फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज विधान सभा की मतगणना में कायमगंज से बीजेपी अपना दल गठबंधन प्रत्याशी ने बढत बनायी है| प्रथम चक्र की मतगणना में बीजेपी अपना दल गठबंधन प्रत्याशी सुरभि गंगवार को कुल 3340, सपा के सर्वेश अम्बेडकर 3080, कांग्रेस की शकुंतला गौतम 51, बसपा दुर्गादत्त को 743 मत मिले है|
कायमगंज में द्वितीय चरण की मतगणना
कायमगंज में द्वितीय चरण में बीजेपी अपना दल गठबंधन प्रत्याशी 5,784, सपा के सर्वेश अंबेडकर 6,258, बीजेपी के दुर्गा प्रसाद 1343, कांग्रेस शकुंतला 104 मत मिले| सपा ने बीजेपी प्रत्याशी से 474 से बढत बना ली|
तीसरे चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
तीसरे चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 9,154, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 7,996, बीएसपी 1991, कांग्रेस शकुंतला 160 मत| सुरभि ने सपा से 1158 की बढत बना ली है|
पांचवे चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
पांचवे चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 16444, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 13,472 , बीएसपी 3335, कांग्रेस शकुंतला 295 मत| सुरभि ने सपा से 2972 की बढत बना ली है|
छठवें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
छठवें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 16444, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 13,472 , बीएसपी 3335, कांग्रेस शकुंतला 295 मत| सुरभि ने सपा से 2972 की बढत बना ली है|
सातवें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
सातवें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 21193, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 19,867 , बीएसपी 4582, कांग्रेस शकुंतला 420 मत|
आठवें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
आठवें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 24,496, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 22,403 , बीएसपी 5351, कांग्रेस शकुंतला 485 मत| सुरभि 1326 मतों से आगे| 2,093 से बीजेपी गठबंधन सुरभि गंगवार आगे |
नवें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
नवें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 28399 , सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 25366 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 5688, कांग्रेस शकुंतला 553 मत| 3,033 से बीजेपी गठबंधन सुरभि गंगवार आगे |
दसवें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
दसवें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 32731, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 26628 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 6342 , कांग्रेस शकुंतला 599 मत| 6,103 से बीजेपी गठबंधन सुरभि गंगवार सपा से आगे|
12 वें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
12 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी 35,228, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 30,320 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 7,459 , कांग्रेस शकुंतला 653 मत| 4,908 से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
14 वें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
14 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुरभि 46,909, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 40,187, बीएसपी दुर्गा प्रसाद 8,170, कांग्रेस शकुंतला 876 मत| 6,722 मतों से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
16 वें चरण की मतगणना में बीजेपी आगे
16 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुरभि 53,380, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 44,355 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 9,562 , कांग्रेस शकुंतला 983 मत| 9,025 मतों से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
17 वें चरण की मतगणना
17 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुरभि 57,844, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 46,171 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 10,088, कांग्रेस शकुंतला 1,048 मत| 11,673 मतों से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
21 वें चरण की मतगणना
21 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुरभि 69813, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 60,161 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 11681, कांग्रेस शकुंतला 1,224 मत| 9,652 मतों से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
23 वें चरण की मतगणना
23 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुरभि 73,468, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 63,196 , बीएसपी दुर्गा प्रसाद 12,101, कांग्रेस शकुंतला 1,395 मत| 10,272 मतों से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
29 वें चरण की मतगणना
29 वें चरण की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुरभि 99,090, सपा के सर्वेश अम्बेंडकर 83,391, बीएसपी दुर्गा प्रसाद 16,324 , कांग्रेस शकुंतला 1,851 मत| 15,699 मतों से बीजेपी गठबंधन की सुरभि गंगवार सपा से आगे|
कायमगंज से सुरभि गंगवार 18,552 मतों से विजयी
कायमगंज से बीजेपी व अपना दल गठबंधन प्रत्याशी सुरभि गंगवार को 114364 मत मिले| जबकि सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर को 95812 मत मिले| बसपा के दुर्गा प्रसाद 18377 मत मिले| जबकि कांग्रेस की शकुंतला को 2231 मिले|