फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जाम की झाम शुक्रवार को नजर नही आयी| जिससे आम राहगीरों ने राहत की सांस ली| वहीं आलू के भाव में 50 रूपये की तेजी आनें से काश्तकारों के चेहरों पर चकम नजर आयी|
दरअसल बीते लगभग दो सप्ताह से आलू की आवक अधिक होनें से सातनपुर आलू मंडी से लेकर इटावा-बरेली हाई तक जाम लग रहा था| जिससे ना मंडी में समय से आवक हो पा रही थी ना उठान| आवक अधिक होनें से भाव में भी गिरावट आ रही थी| शुक्रवार को सुपर छट्ठा आलू मे 50 रुपये की तेजी रही| सामान्य आलू 701 से 1011 रुपये कुंटल तक बिक्री हुआ| जाम भय से आवक शुक्रवार को 200 ट्रक की रही| बंगाल जायेगी आलू की रैक!
सातनपुर आलू मंडी के आढती अरविदं राजपूत ने बताया कि फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को रात 40 बोगी आलू की रेक लेकर ट्रेन बंगाल जायेगी| जिससे मंडी में काफी जगह खाली हो जायेगी| वहीं बीती रात हरदोई से ट्रेन आलू की रेक लेकर बंगाल गयी है| एक बोगी में लगभग 1100 पैकेट आते है| मालगोदाम के मुख्य वाणिज्य अधीक्षक अनुज कुमार गंगवार नें बताया कि अभी उन्हें रेक जानें के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है|