फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते गुरुवार को अंग्रेजी शराब पीने से तीन की मौत से शासन स्तर पर भी हड़कंप है| कोतवाली पुलिस ने देर रात शराब ठेकेदार, गोदाम प्रभारी व सेल्स मैंन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है| वहीं देर रात कमिश्नर और एडीजी व आईजी ने मौके पर जाकर पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर निवासी 55 वर्षीय जितेन्द्र सिंह, 27 वर्षीय मोनू पुत्र कोतवाल व जनपद कन्नौज के छिबरामऊ गीतापुरम कालोनी निवासी 52 वर्षीय ओमवीर सिंह की भरतपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब पीकर मौत हो गयी थी| घटना के मामले में मृतक ओमवीर के पुत्र विपिन कुमार ने कोतवाली में दर्ज करायी गयी हत्या की रिपोर्ट में कहा है कि 3 मार्च को वह अपने पिता ओमवीर के साथ अमहियापुर निवासी जितेन्द्र सिंह के घर आया था जहाँ मोनू भी मौजूद था| जहाँ से बातचीत करनें के बाद चारों अंग्रेजी शराब के के ठेके पर शराब खरीदने गये| जब सेल्स मैंन श्यामपाल पुत्र हाकिम सिंह निवासी भोजपुर से शराब मांगी तो सेल्स मैंन नें सस्ती शराब दे दी| जब हम लोगों ने कहा की अच्छी वाली शराब दो जिस पर सेल्स मैंन से कहा-सुनी भी हुई| उसी दौरान दो लोग और आ गये और वह भी विवाद करने लगे| उन लोगों नें अपना नाम महेश सिंह पुत्र श्रीपति सिंह निवासी बसाव चोलापुर बनारस (गोदाम प्रभारी) व विनोद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मुरहास बताया| उन्होंने सेल्स मैंन से कहा कि इससे बेहतर शरब इम्पीरियल ब्लू लाकर इन्हे दो| सेल्स मैंन भीतर जाकर एक अद्दी व एक क्वाटर लेकर शराब लाकर दी| घर आने पर उसी शराब को पीकर मेरे पिता ओमवीर सिंह तीनो की मौत हो गयी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार विंद को दी गयी है|
कमिश्नर और एडीजी व आईजी ने की मौके पर जाँच
आबकारी विभाग के साथ ही कमिश्नर डॉ० राजशेखर, एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रशांत कुमार देर रात रात भरतामऊ स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर पहुंचे। उन्होंने जाँच पड़ताल की| इसके साथ ही उन्होंने शराब ठेके जाकर उन्होंने सेल्स मैंन श्याम पाल से जानकारी ली| अधिकारी मृतको के घर अहिमलापुर भी गये| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, जनपद कन्नौज के एसपी भी रहे| इसके साथ ही ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ धीरज सिंह और आगरा से जयनेंद्र उपाध्याय ने भी अपनी टीम के साथ आकर पड़ताल की|
डीएम का कहना है कि शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट पाई गई है। संबंधित ठेके को सील कर दिया गया है। साथ ही जिले भर के ठेकों पर जांच कराकर इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब की बिक्री रोकी गई है।