फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भूमि विवाद में घर में घुसकर मारपीट करनें के मामले में पुलिस नें सगे भाईयों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मॉडल शंकरपुर निवासी श्रीकृष्ण नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि उसकी भूमि पर गाँव के ही रामबाबू कब्जा किये है| जिसका केस न्यायालय में चल रहा है| इसके साथ ही आरोपी रामबाबू आदि 7 पर घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करनें का भी मामला दर्ज है| 23 दिसम्बर 2021 को मुकदमा जीतनें के बाद वह अपनी भूमि पर कार्य कर रहा था तभी आरोपी रामबाबू नें उसका मसाला फेंक दिया| 112 पर सूचना दी| थानें में लिखित सूचना दी लेकिन कार्यवाही नही हुई| जिसके बाद उसे अपना काम ही बंद करना पड़ा| 14 फरवरी को जब पुन: निर्माण कार्य शुरू किया तो आरोपियों ने पुन: उसमे रोंक लगा दी| उसने जब एसपी को फोन किया तब कोतवाली पुलिस नें दोनों पक्षों में समझौता करा दिया| उसी के हिसाब से जब 15 फरवरी को वह निर्माण कार्य कर रहा था तो राम सिंह, गोविंद, उदयवीर, बलराम सिंह आदि नें धक्का देकर दीवार तोड़ दी और जान से मारने कक धमकी दी| उसी रात लगभग 9 बजे आरोपी रामबाबू, बलराम, राम सिंह व परशुराम पुत्र भूरे लाल, उदयवीर, गोविन्द व वीरपाल पुत्र बालकराम अबैध हथियार, लाठी-डंडे आदि लेकर घर में घुस आये और घर में तोड़फोड़ कर 35 हजार रूपये नकद, जेबरात आदि भी लूट ले गये और तीन दिन में मकान खाली करनें की धमकी दी| स्थानीय पुलिसनें मामले में कोई मदद नही की| जिस पर पीड़ित का पुत्र अश्वनी कुमार एसपी से शिकायत करनें आया और एसपी कार्यलय से चौकी ताजपुर फोन भी किया गया| अश्वनी उस दिन लगभग 1 बजे फतेहगढ़ से निकला था| जो आज तक घर नही पंहुचा| जब आरोपियों स इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा की उसकी हमने पकड़ कर ली है और कहा की अब तेरा एक ही लकड़ा बचा है उसे भी हम ठिकानें लगा देंगे| पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच दारोगा सुनील कुमार सिसोदिया को दी गयी है|