20 फरवरी को मतदान के लिए कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियाँ

FARRUKHABAD NEWS Politics

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव का 20 फरवरी को मतदान होना है| जिसके लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियाँ रवाना होंगी| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
शहर के सातनपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करनें पंहुचे डीएम-एसपी नें तैयारियों को परखा| उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सफाई व बैरीकेडिंग की व्यवस्था का जायजा लिया| उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी| जिसकी डियूटी जहाँ लगी है वह उस जगह पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य सम्पादित करे|
पुलिस लाइन मैदान में हुई ब्रीफिंग
संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में पुलिस ब्रिफिंग की गयी| डीएम ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर अपनी जिम्मेदारी से कल सभी मतदान पार्टियों टाइम से रवाना कराना सुनिश्चित करेंगे| और सभी शाम को बूथों निरीक्षण कर सभी मतदान कार्मिंक की उपस्थिति चेक कर रूपये देना सुनिश्चित करें। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल पर उप​लब्ध रहेंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ध्यान रखे कि रिजर्व ईवीएम को किसी भी दशा में अनमेन्ड नहीं छोड़ेगे और मतदान समाप्त होने के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में रिजर्व ईवीएम जमा करने के बाद ही मण्डी सातनपुर जाना सुनिश्चित करेंगे| अपर जिलाधिकारी अजय प्रताप आदि रहे|