डेस्क: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को औरैया और कानपुर देहात में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए फिर भाजपा सरकार को घेरा है और नाम लिये बगैर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गर्मी निकालने वालों की नौजवान अब भाप निकाल देगा क्योंकि यह सिर्फ जुमले की सरकार है। यह चुनाव नये उत्तर प्रदेश व संविधान बचाने का चुनाव है और मैं किसानों के लिए लाल पोटली साथ लेकर निकला हूं जो 10 मार्च ही खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे बड़े नेता बड़ा। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने को कहा तो क्या हुआ। किसानी की धान नहीं खरीदी गई,बिचौलियों ने खरीदी। बडे़-बड़े उद्योगपति 23 हजार करोड़ रुपया लेकर भाग निकले। हर रोज डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। सिर्फ महंगाई ही सरकार का एजेंडा है। 11 लाख पद अलग-अलग विभागों में खाली है जो सपा ही भरेगी। गोशाला के नाम पर सिर्फ लूट हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन मवेशियों को सुरक्षित करने की बात कही जा रही थी वे कारों को टक्कर मार रहे हैं यह सिर्फ जुमले की सरकार है। किसानों के लिए लाल पोटली साथ लेकर निकला हूं जो 10 मार्च ही खुल जाएगी। इस पोटली में अनाज है। यह चुनाव नये उत्तर प्रदेश व संविधान बचाने का चुनाव है।