फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव के लिए जहाँ एक तरफ प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगाये हुए है वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मतदान सकुशल सम्पन्न करानें की जुगत में लगा है| सोमवार को पूरे दिन मतदान करानें को लेकर गतिविधियां चलती रही| मतदान करनें को लेकर जागरूक किया गया|
डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज में किया| डीएम नें जिनका मतदाता पहचान पत्र बन गया है वह आगामी 20 फरवरी को अपने मताधिकार अक प्रयोग करें| एसपी ने कहा कि किसी भी दबाव,प्रलोभन,भय के कारण मतदान न करें। निर्भीक होकर मतदान करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
डीएन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| सीडीओ एम अरुनामोली नें शुभारम्भ किया| छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। कॉलेज में रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया गया।सिविलियन विद्यालय मसेनी विकासखंड बढ़पुर में बूथ संख्या 113 114 115 116 117 पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के नए वोटर बुजुर्ग वोटर एवं महिला वोटर उपस्थित रहे उपस्थित मतदाताओं को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मतदान पर्ची वितरित कर मतदाता शपथ दिलाई गई।
एसपी व डीएम नें स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सातनपुर मंडी का निरीक्षण किया| डीएम ने नगर पालिका द्वारा पूरे परिषर की बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में स्प्रे एवं चूहा मार दवाई रखवाने के निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा हेतु 17 फरवरी से पुलिसबल तैनात करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये|इनर एण्ड आउट दो स्तर पर स्ट्रांग रूम के आस-पास मजबूत बैरीकेटिंग कराने के निर्देश दिये।