डेस्क:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार को नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। वोट सुबह सात से शाम छह बजे तक डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में सहारनपुर,बिजनौर,मुरादाबाद,संभल,अमरोहा,रामपुर,बदायूं,बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान होगा। मुस्लिम बहुल सीटों के चलते दूसरा चरण भाजपा के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि मुस्लिम वोटर को साधने की भाजपा ने पूरी कोशिश की है। वहीं सपा के लिए कानून-व्यवस्था का मुद्दा भारी पड़ सकता है।चुनाव के दूसरे चरण में कई सियासी दिग्गजों की परीक्षा होगी। रामपुर एक बार फिर मो.आजम खां के परिवार और नवाब खानदान के बीच दिलचस्प जंग का साक्षी होगा। जेल में बंद आजम रामपुर से दसवीं बार विधान सभा पहुंचने के ख्वाहिशमंद हैं तो बतौर कांग्रेस प्रत्याशी उनके सामने नवाब काजिम अली खान हैं। रामपुर की स्वार सीट से आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम की टक्कर काजिम अली खां के बेटे और अपना दल प्रत्याशी हैदर अली खां से होगी|योगी सरकार के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर,राज्यमंत्री गुलाब देवी चंदौसी,बलदेव सिंह औलख रामपुर की बिलासपुर व छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी,महेश चंद्र गुप्ता बदायूं से चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सपा का दामन थामने वाले आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से मैदान में हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे इकबाल महमूद संभल और महबूब अली अमरोहा सीट से ताल ठोंक रहे हैं।