कानपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे है इसी क्रम में कानपुर पहुँच कर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के लोग रंगों की होली दस दिन पहले ही मनाएंगे,दस मार्च को चुनाव नतीजे आते ही धूमधाम से रंगों की होली मनेगी। वह कानपुर देहात के शहबाजपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे है इससे पहले मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में वैक्सीन देकर देश को बचाया है।इसलिए वैक्सीन के लिए दुष्प्रचार करने वालों को वोट की चोट से करारा जवाब दीजिए,जो बचाएगा वो सच्चा साथी है जो गुमराह करेगा वो अवसरवादी है। पहले भूख से मौतें होती थीं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है तो डबल डोज राशन मिल रहा हैं।