कोल्ड के साझेदारों पर धोखाधड़ी का केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना लाइसेंस आलू अबैध रूप से कोल्ड में भंडारण करनें के मामले में पुलिस ने कोल्ड के साझेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी आर एन वर्मा ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि ठंडी सड़क स्थित दि यूपी कोल्ड स्टोरेज में स्वर्गीय अनंराम अग्रवाल के अतिरिक्त अन्य साझेदारों व जिम्मेदार व्यक्तियों जिसके द्वारा बिना लाइसेंस के कोल्ड में धोखाधड़ी करके कृषकों का लाखों रूपये का आलू अबैध रूप से बीते वर्षों भंडारित किया गया| जिसके बाद कोल्ड के साझेदारों के खिलाफ पुलिस नें यूपी कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम 1976 की धारा 37 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|