विकास और बुलडोजर चलेगे साथ साथ-सीएम योगी

FARRUKHABAD NEWS

शाहजहांपुर:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को सीएम योगी ददरौल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी व विधायक मानवेंद्र सिंह के समर्थन में सभा करने शाहजहांपुर के कांट पहुंचे। अपने संबाेेधन में मुख्‍यमंत्री ने पूरेे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मुख्‍यमंत्री ने अपने संबोधन में  कहा कि पांच साल बाद फिर एक बार मानवेन्द्र सिंह के लिए अपील करने आना पड़ा। पहले जो अपील की थी तो जिताया था। गुंडा गर्दी हमेशा के लिए समाप्त करने का काम हम करेंगे। पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खां के खानदान के लिए मिलती थी। अब पूरे प्रदेश के लिए है। अब कोई दंगा नहीं करता है, उन्हें मालूम है सात पीढ़ियां भरते भरते थक जाएंगी। पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी लेकिन हमने उन्हें सुरक्षा दी। शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज बनवाया। सभी को कोरोना से बचाने के लिए फ्री में वेक्सीनेशन कराया। जो लोग वेक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करते थे उन्हें जवाब दीजिये जब भाजपा की वैक्‍सीन हमें बचाएगी तो उन्हें ही वोट देंगे। मंच पर मौजूद वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍नाा की ओर इशारा करते हुए कहा कि  खजांची मंत्री खन्ना जी आपके यहां के ही हैंं। आज हर गरीब को फ्री राशन दिया जा रहा है। जहां सड़के नही थी वहां सड़के हैंं। देश के महापुरुषों का सम्मान हो रहा है। समाजवादी पार्टी के विकास की बात करते हैं तो बताते है कि कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई। भाजपा की सरकार ने दी रोजगार दिया। हनुमतधाम है तो शहीद स्मारक भी बनवाया है। सपा,बसपा,कांग्रेस वंशवाद की बात करते हैं और  हम विकास की बात करते हैं तो वह जिन्ना की बात करते है। 2007 से 17 तक जितना गन्ने का भुगतान नहीं किया उतना हमने अकेले किया। डबल इंजन की 5 हजार 4 सौ 74 करोड़ का भुगतान किया। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आतंकियों के मुकदमे वापस लेते हैं और हमने कर्ज माफ किया। सरकार की आस्था विकास की है तो दूसरे हाथ में बुलडोजर है जो माफ‍ियाओं की छाती पर चलेगा।