मतदान के लिए 11 प्रचार वाहनों को हरी झंडी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रचार वाहनों को रवाना किया|
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम, एसपी, सीडीओ नें 20 फरवरी को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु नगर पालिका फर्रुखाबाद के 11 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, ईओ रविन्द्र कुमार आदि रहे|
छात्रों को मतदान के लिए किया जागरूक
डीएम व एसपी नें शहर के रस्तोगी इंटर कालेज में छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया| अधिकारियों नें कहा कि लोकतंत्र के महापर्व 20 फरवरी को बूथ पर जाकर स्वयं मतदान करे| साथ-साथ अपने अभिभावक,पड़ोसी,सगे संबंधियों को भी बूथ पर ले जाकर उनसे मतदान अवश्य कराए। वोट की शक्ति को पहचाने और अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। ध्यान रखें की कोई भी वोट करने से वंचित न रहने पाये।
प्रशिक्षण से 13 कार्मिक गायब
फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 150 मतदान पार्टी के 600 मतदान कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया हुआ| निरीक्षण के दौरान सीडीओ को कुल 13 कार्मिक अनुपस्थित मिले।