फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के 23 जनपदों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संवर्धन गतिविधियाँ, बीमारी की रोकथाम एवं एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं को स्कूल स्तर तक सुलभ बनाना है | कार्यक्रम मुख्य रूप से किशोरों में चोट, हिंसा, मादक द्रव्य सेवन, जोखिम भरा यौन व्यवहार, मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक विकार को कम करने पर केन्द्रित है |
इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में गुरुवार को प्रत्येक ब्लॉक से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और किशोर स्वास्थ्य समन्वयक का उन्मुखीकरण किया गया | इस सम्बन्ध में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ ही स्कूलों में स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा । साथ ही कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित जागरूकता पैदा करने और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
जनपद सलाहकार चन्दन यादव ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत संचालित स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों के रोकथाम के लिए एक महिला व एक पुरूष शिक्षक को हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर के रूप में नामित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। और यही दोनों शिक्षक सप्ताह में कम से कम एक घण्टे हर दिन या सप्ताह मे एक बार तक हेल्थ एंड वेलनेस दिवस का आयोजन कर स्कूली बच्चों को रोचक कहानी व हर तरह की गतिविधियों के माध्यम से सत्रों का संचालन करेंगे।
चन्दन ने बताया कि स्वास्थ्य से संबंधित संदेशों को समाज के हर तबकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के लिए विभिन्न कक्षाओं से दो छात्रों का चयन किया जाएगा जो हेल्थ एंड वेलनेस संदेश वाहक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस दौरान सीएचसी बरौन पर तैनात किशोर स्वास्थ्य समन्वयक मेनका ने बताया कि हम लोग स्कूल में आने बाले किशोर किशोरियों को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देंगे |
इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक रणविजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे |