लखनऊ:अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कमर्शियल वाहन का फिटनेस नहीं होगा। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश के सभी एआरटीओ को निर्देश दिया है कि कमर्शियल वाहनों में तय तिथि के अंदर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हर हाल में लगवा लिए जाए। इसके लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर अवगत कराया जाए। साथ ही फिटनेस कराने परिवहन कार्यालय पहुंचने पर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को प्राथमिकता पर रखा जाए।सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की तिथि कई बार बढ़ाई जा चुकी है फिर भी वाहन स्वामी नहीं लगा सके। उनके लिए उस मोहलत दी गई है लेकिन कमर्शियल वाहनों को कोई छूट नहीं है। छोटे-बड़े सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर जुर्माना करने के साथ चालान भी करें। साथ ही की गई कार्यवाही से मुख्यालय को अवगत भी कराएं यहां से अधिकारियों की टीम भेजकर यह जांच कराई जाएगी कि जिले के अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट सही है या गलत। गलत रिपोर्ट भेजने पर मंडल के आरटीओ और जिले के एआरटीओ जिम्मेदार होंगे।