फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्मिक प्रभारियों के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में कार्मिक प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम नें सभी आरओ को पोस्ट बैलेट की डिमांड प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण में पीठासीन को बैग उपलब्ध करा दिये जाएगें। सीएमओ को मेडिकल किट तैयार कराकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों पर कोविड हेल्प डेस्क बनवाने के निर्देश दिये। कोविड हेल्प डेस्क पर मास्क,थर्मल स्केनर, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाये। डीएम ने सीडीओ एम अरुन्मोली को निर्देश दिये कि स्वीप के अन्तर्गत तेजी लायी जाये| सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण कर स्वीप के अन्तर्गत गतिविधि व कार्यक्रम कराकर अधिक से अधिक जनसामान्य को मतदान करने हेतु जागरूक करें। स्वीप के अन्तर्गत सभी अधिकारी गम्भीरता पूर्वक कार्य करें। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु पूर्ण लगन के साथ सभी अधिकारी कार्य करें । जिन मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग होनी है उनका सत्यापन पूर्व से ही कर लिया जाये| बैठक में नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|