फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व सांसद व सपा के वरिष्ठ नेता रहे रामबक्श वर्मा को अखिलेश नें टिकट नही दिया| जिसके बाद उन्होंने साइकिल की सबारी छोड़ दी| अब वह बसपा में शामिल हुए है|वह सपा सुप्रीमो पर जमकर बरसे| पूर्व सांसद नें कहा कि आज मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी और अखिलेश की समाजवादी पार्टी में काफी अंतर आ गया है|
दरअसल बसपा के सदर सीट से प्रत्याशी विजय कटियार के आवास पर बुलायी गयी प्रेस वार्ता में बसपा के अमृतपुर प्रत्याशी राहुल कुशवाह, कायमगंज से प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद, सदर से प्रत्याशी विजय कटियार, वह भोजपुर से पूर्व सांसद रामबक्श वर्मा के पुत्र की मीडिया के सामने टिकट मिलने के बाद पहली मुखातिब कराया गया| इस दौरान मीडिया के सबालों पर वरिष्ठ नेता रामबक्श वर्मा का नें कहा कि सपा कार्यकर्ताओ का शोषण करती है, उनकी जबानी शोक लेती है और जन चुनाव आता है तो किसी पैसे वाले धन्नासेठ को लाकर खड़ा कर दिया जाता है| सपा का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है| उन्होंने कहा कि अखिलेश को समाजवाद का पालन करना चाहिए| उन्होंने कहा कि आज अखिलेश की सपा और मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी में काफी अंतर आ गया है| मुलायम सिंह अन्य जिलों से वरिष्ठ जनों को बुलाकर तालमेल बैठाते थे और उनके साथ तालमेल बैठाते थे| लेकिन अखिलेश 10-10 लोगों को टिकट का भरोसा देतें है और बाद में टिकट किसी और को दे दी जाती है| अखिलेश को यही मुलायम सिंह बनना है तो उन्हें दो जन्म लेनें होंगे| पार्टी में अब अखिलेश वन मैंन शो हैं| इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल गौतम, महेंद्र कटियार आदि रहे|