फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर बैठक का आयोजन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई|
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में कहा कि मतदान निर्वाचन पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका है। मतदान प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाये।उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथ पर जाकर सत्यापन कर ले कि बीएलओ द्वारा पीडब्लूडी/80+ वोटर्स को 12 D फार्म वितरण कार्य सही से किया गया है अथवा नहीं उन्होंने प्रशिक्षण में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारियों से भली भाँति अवगत कराया। निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की गयी| जिसमे बताया गया कि किसी भी समस्या के लिए जोनल मजिस्ट्रेट सीधे तौर पर जिला प्रशासन को सूचित कर सकते है। निर्वाचन पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका है, अतः सभी के द्वारा विधिवत प्रशिक्षण लिया जाये तथा इसके बारे में किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल बताया जाये। इस दौरान सभी सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम सहित सभी उपकरणों की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति तथा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।