फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते आलू लदे ट्रैक्टर और ट्रक की भिंडत हो गयी| जिससे ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी| लेकिन कोई जनहानि नही हुई|
अहले सुबह तिला की मडैया निवासी आशीष कुमार अपना आलू ट्राली में भरकर सातनपुर आलू मंडी ले जा रहे थे| उसी दौरान कस्बे में बस अड्डे पर अचानक सामने से अ रहे ट्रक नें ट्राली में टक्कर मार दी| जिससे ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और आलू रोड़ पर बिखर गया| सूचना मिलने पर दारोगा सुनील यादव मौके पर पंहुचे| दुर्घटना में ट्रैक्टर का चालक चुटहिल हो गया उसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से भेजा गया| थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
बैंक में भीड़ तोड़ रही कोरोना प्रोटोकॉल
अमृतपुर कस्बे की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में इस समय किसान अपने खातों से रूपये निकालने के लिए लाइन लगा रहे है| भीड़ को सोशल डिस्टेंस या मास्क के लिए कोई भी टोकता नही दिखा| जिससे कोरोना के सभी प्रोटोकॉल टूट रहें है|