फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सिटी गर्ल्स कालेज की प्रधानाचार्य समेत चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्ताबेज पेश कर नौकरी दिलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी|
राजस्थान प्रांत के जिला जयपुर थाना मोहना मंडी सांगानेर के जीवन बिहारी कालोनी रामपूरा रोड़ निवासी राजेश कुमार की पत्नी सीमा देवी नें न्यायालय में याचिका दायर कर कहा की उनकी माँ रेशमा देवी सिटी गर्ल्स इंटर कालेज नया कोटा पार्चा में कार्यरत थी| जिनकी नौकरी के दौरान मार्च 2019 में बीमारी के चलते मौत हो गयी थी| उनके तीन पुत्रियाँ व दो पुत्र थे| जिनमे एक पुत्री ज्योति ने 15 जून 2019 में मऊदरवाजा के मोहल्ला घेर शामू निवासी सौरभ यादव के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी| माँ रेशमा देवी नें मौत से पूर्व एक पंजीकृत वसीहत करायी थी| जिसमे अपना समस्त फंड जीपीएफ ग्रेजुटी, बीमा, चल-अचल सम्पत्ति दोनों बेटों के नाम कर दी थी| इसके बाबजूद उनकी बहन ज्योति ने अविवाहित होनें के झूठे दस्तावेज पेश कर माँ की जगह पर अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन किया| कालेज की दो सहायक अध्यापिका सन्ध्या दयाल, मीनाश्री विलकिंसन व प्रधानाचार्य एस्टर रोज दयाल नें साठगांठ के चलते बहन ज्योति को नियुक्ति दिला दी साथ ही माँ की पेशन और ग्रेजुएटी के लिए प्रयास किया| इस सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की गयी|