फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रेम सम्बन्धों में बाधक बने युवक की दोस्त नें गला घोटकर हत्या कर दी| उसका शव गाँव से दूर एक बाग में पड़ा मिला| मृतक की पत्नी से की गयी पूंछतांछ के बाद पुलिस नें आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है|
थाना कंपिल क्षेत्र के गाँव खेतलपुर सौरिया निवासी 26 वर्षीय मनोज यादव सोमवार शाम गाँव के ही अपने दोस्त भूरा के घर गये थे| रात में घर वापस नही लौटा तो परेशान परिजनों नें उसकी छानबीन शुरू की तो भूरा नें परिजनों को बताया कि वह आया था लेकिन चला गया था| परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तभी मनोज का शव गाँव से दूर कटिया निवासी सफी आलम के बाग में पड़ा मिला| गले में रस्सी कसे जानें के निशान थे और वहां शराब की बोतल भी पड़ी थी| शव मिलने की जानकारी मिलने पर हड़कप मच गया| आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी| मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, फिल्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड टीम के साथ पंहुचे| खोजी कुत्ते नें घटना स्थल पर घूमने के बाद दौड़कर एक सरसों के खेत में पंहुचा| जहाँ एक रस्सी पड़ी थी| रस्सी सूंघने के बाद खोजी कुत्ता भूरे के घर में घुस गया| इस दौरान गाँव वालो नें पुलिस को जानकारी दी की भूरा मनोज का करीबी दोस्त है दोनों हरियाणा व नोयडा में नौकरी भी करते थे| वहां मनोज अपनी पत्नी निर्मला के साथ रहता था| इस दौरान दोनों के बीच में दोस्ताना जरूरत से जादा गहरा हो गया था| मनोज एक माह पूर्व ही घर लौटा था| जबकि भूरा कुछ दिन पहले घर लौट आया| मनोज के भाई सत्यपाल ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या में निर्मला की भूमिका संदिग्ध है| उसकी हत्या भूरे नें अपने भाई बबलू व रिश्तेदार मोरपाल के सहयोग से की है| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| सूत्रों की मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 24 घंटे पूर्व गला घोटे जानें से होना बताया गया है| गले में चोटों के निशान भी पाये गये| पुलिस नें भाई सत्यपाल की तहरीर पर आरोपी भूरा, उसके भाई बबलू, रिश्तेदार कायमगंज के नगला कोठी नगला निवासी मोरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है| आरोपी भूरे को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है|