फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) क्षेत्र के गाँव बड़ा भटपूरा में दरबाजे पर जमा बरसाती पानी निकालने को के लेकर विवाद हो गया| मामला तूल पकड़नें पर तमंचे तमंचे व कुल्हाड़ी निकल आये| कुल्हाड़ी के पहले से महिला का पैर जख्मी हो गया| महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया|
कोतवाली क्षेत्र के बड़ा भटपूरा निवासी कलेक्टर सिंह नें कोतवाली में तहरीर दी की सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी चुन्नी देवी के साथ दरवाजे पर बैठे थे तभी तेज बरसात होनें लगी| दरबाजे पर दलदल की स्थिति बन गयी| इस पर हम दोनों नें बरसाती पानी व कीचड़ को नाली में वहा दिया| जिससे पड़ोसी कुछ लोग भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आये, पत्नी चुन्नी देवी नें विरोध किया तो एक आरोपी नें तमंचा तान दिया| शोर-शराबा सुन गाँव के काफी लोग मौके पर आया गये तब आरोपियों नें कुल्हाड़ी चला दी जो मेरी पत्नी चुन्नी के पैर में जा के धस गयी| जिससे वह बेहोश होकरगिर पड़ी| पुलिस नें घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है|