फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह शेख मखदूम में इस बार भी 697वां उर्स (मेला) पिछली साल की तरह कोरोना की तिसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत उर्स(मेला) कि सिर्फ रस्म अदायगी कि जायेगी।
उर्स मखदूम इस बार 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी को भोजपुर शेखपुर में कुल शरीफ होकर 23 जनवरी को उर्स का समापन होगा। कोरोना गाइडलाइन के चलते हजरत शेख मखदूम शाह लंगर जहाँ रह०के उर्स मखदूम के लेकर आज दरगाह के सज्जादानशीन अजीजुल हक़ गालिब मियाँ की सदारत में आज दरगाह पर मेला कमेटी की बैठक हुई, जिसमें भोजपुर प्रधान को मेला कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, और मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । उर्स/मेला मिडिया प्रभारी एडवोकेट मोहसिन शमसी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के चलते जिलाधिकारी को एक परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जिलाधिकारी कोरोना गाइडलाइन सम्बंधित जो भी दिशा निर्देश देंगे मेला कमेटी उनका पूरी तरह पालन करेगी। इस इसरार अहमद, रामऔतार पूर्व प्रधान, विल्लू, भोजपुर प्रधान भुवन बरतरिया, रफी अहमद, अंकुर वर्मा, अरीब खान आदि रहे।