फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा किनारे जप, तप व व्रत के साथ साधना में लीन रहनें के लिए तम्बुओं का शहर बसने लगा है| कई दिनों से कल्पवासियों का आना शुरू हो गया है| जिसके चलते गंगा पुल से तम्बुओं का शहर आना शुरू कर दिया| कल्पवासी और साधुओं का आना भी लगातार जारी है वह मेले में गंगा किनारे तम्बू लगा कल्पवास करेंगे। प्रत्येक वर्ष लाखों लोग कल्पवास के लिये यहाँ आते हैं। बच्चों को अभी मनोरंजन के लिये सर्कस, नौटंकी, मौत के कुआँ आदि का इंतजार है|
गुरुवार को भी माघ मेले की तैयारी जोरों पर रही| सरकारी पांडाल लगभग बनकर तैयार है| वही पैंटून पुल भी बनकर तैयार हो गया| जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है| साधू संत अपने अखाड़ों के साथ आना शुरू हो गया है| गुरुवार को हुई बूंदाबादी से कल्पवास को आये लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा| फिलहाल तम्बुओं का नगर लगातार विस्तार कर रहा है| भुने आलू के दुकानदारों नें भी अपनी दुकानें सजाना शुरू कर दिया है|