फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक होंने से खफा भाजयुमो नें पंजाब पीएम का पुतला फूंक कर नारेबाजी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया|
भाजयुमो अध्यक्ष मयंक बुंदेला के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें आवास विकास में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फुंककर विरोध दर्ज कराया| पंजाब सरकार मुर्दाबाद राहुल गांधी मुर्दाबाद चरणजीत सिंह चन्नी मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया|
भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य होता है लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार अपने कर्तव्य को भूल चुकी है संवैधानिक पद पर बैठे लोग प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकते तो पंजाब की जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे। पंजाब पीएम व कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनता से माफी मांगे| विधानसभा प्रभारी राकेश रुस्तम सिंह, मनोज पाल सिंह यादव, भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप शाक्य, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, शिवांग रस्तोगी, रानू दीक्षित, पवन मिश्रा आदि रहे|