फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों से सुस्त चल रहा आलू का भाव बुधवार को 100 रूपये का उछाल मार गया| जिससे किसानों को कुछ राहत जरुर मिली|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में आलू की आवक लगातार बढ़ रही है| बुधवार को लगभग 80 ट्रक आलू बिक्री के लिए पंहुचा| आलू की आवक अधिक के साथ ही बिक्री भी ठीक हुई| बीते दिन आलू 701 से 801 रुपये कुंटल तक बिक्री हुआ था और आमद 60 मोटर की हुई थी| जबकि बुधवार को आलू की आवक 20 मोटर बढ़ गयी| आवक लगभग 80 मोटर हुई| इसके बाद भी आलू के दाम 100 रूपये प्रति कुंतल बढ़ गये| आज आलू 751 से 851 रुपये कुंतल बिक्री हुआ| आलू की मांग अधिक होनें से लिवाली भी बेहतर रही|