फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती सोमवार की रात हांड़ कंपाऊ ठंड में ठिठुरते गरीबों को राहत देने को देर रात को डीएम-एडीएम ने कंबल बांटे। उन्होंने गरीबों को ठंड से बचने को चौराहों पर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देेश दिये|
सर्दी का प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है। दिन में भी बादल छाए रहने से लोगों को सर्दी से बचाव नहीं हो पा रहा, जबकि रातों में तो हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण कराया गया। डीएम संजय कुमार सिंह व एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि नें शहर के नरकसा,चौक, निकट एनएकेपी डिग्री कॉलेज, बहादुरगंज,बहादुरगंज तराई, रेलवे स्टेशन, निकट पीएनबी बैंक फर्रूखाबाद आदि शहर के कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान की। कंबल पाकर सर्दी से मुरझाए गरीबों के चेहरों पर राहत के भाव नजर आए। डीएम के अलाव व्यवस्था देखी और जगह-जगह अलावा जलाते रहनें के निर्देश दिये |