फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के बेहतर प्रबंधन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम आवास गौवशों को पकड़ कर गौशाला भेजने के सख्त निर्देश दिये |
डीएम नें आवारा गोवंश की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। शासन के निर्देशानुसार समस्त नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल युद्धस्तर पर अभियान के रूप में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में घूम रहे आवारा गोवंश को पकड़वाकर गौशाला में शिफ्ट करनें के सख्त निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि एक बार गोवंश पकड़ने के पश्चात किसी भी दशा में छोड़ा न जाए। गोवंश पकड़ने में यदि पुलिस बल की जरूरत पड़े तो तत्काल पुलिस बल सहयोग प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी को निर्देश दिये की संबंद्ध ग्रामों का भ्रमण कर आवारा गोवंश होने की ले जानकारी। यदि ग्राम में आवारा गोवंश नहीं है तो ग्राम प्रधानों से आवारा गोवंश न होने प्रमाण पत्र लिया जाये। पशुधन सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थी व गौपालको को भरण-पोषण हेतु किए गए भुगतान का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली,अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति आदि अधिकारी रहे|