फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को मरहूम मौलाना एजाज नूरी के जन्मदिन पर कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसको देखते ही सियासी रंग दे दिया गया| मुख्य अतिथि के रूप में साइकिल पर सबार होकर पंहुचे सपा के सदर सीट से दावेदार करन सिंह के पीछे से कांग्रेस की सम्भावित प्रत्याशी लुईस खुर्शीद भी पंहुच गयी| जिससे समाज सेवा के कुकर में राजनीति की खिचड़ी पकती नजर आयी|
नगर के गुदड़ी पक्कापुल स्थित एक होटल में टीम सेवा फर्रुखाबाद के द्वारा मरहूम मौलाना एजाज नूरी के जन्मदिन के मौके पर एक दिवसीय सेमीनार एवं कम्बल वितरण किया गया| मुख्य अतिथि सपा सदर सीट के दावेदार करन सिंह ने कहा कि शिक्षा पर जोर देकर शिक्षित समाज बनायेंगे तो समाज मजबूत और शिक्षित रहेगा| रहमानी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक मुजफ्फर रहमानी ने कहा कि जो बच्चे पढना चाहते हैं लेकिन उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है ऐसे बच्चों को हम अपने कालेज में बिना फीस के शिक्षा देंगे और जो बच्चे किताबें और ड्रेस नहीं खरीद सकते तो ऐसे बच्चों की भी व्यवस्था की जायेगी लेकिन कोई भी बच्चा फीस, किताबें,ड्रेस न होने के कारण शिक्षा से महरूम नहीं रहेगा| डाॅ०शाकिर अली मंसूरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदलेगी| कांग्रेस नेता लुईस खुर्शीद नें बच्चों को बैग वितरित कर चुनाव के लिए अल्पसंख्यकों पर डोरे डाले| मजहर मोहम्मद खान, अधिवक्ता अनीस अहमद, जिला प्रभारी मेराज़ुददीन, रूशद खान, फरीद, तालिब मंसूरी आदि रहे।