खरीद सुस्त होने पर 100 रूपये गिरा आलू का भाव

FARRUKHABAD NEWS कृषि

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को आली की आवक अधिक होनें से अचानक भाव में 100 रूपये की गिरावट आ गयी| 751 रूपये  कुंतल बिक्री वाला आलू 651 तक आ गया| जिससे किसान मायूस नजर आया|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में सुबह आलू की बिक्री का भाव खुला तो 701 कुंतल से 751 तक रहा| जिससे बिक्री चलती रही| लेकिन देखते ही देखते आलू का भाव अचानक 100 रूपये गिर गया| 701 रूपये वाला 601 व 751रूपये कुंतल वाला 651 रूपये प्रति कुंतल पर आ गया| किसान नें बताया कि लिवाली (खरीददारी) सुस्त होनें से भाव में 100 रूपये कुंटल का फर्क पड़ा है| जिससे आलू लेकर आये किसान मायूस नजर आये|