फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आनें का विरोध कर रहे सपा व कांग्रेस नेताओं को पुलिस नें निगरानी में ले लिया| कार्यकर्ता योगी वापस जाओं के नारे लगाते रहे|
दरअसल समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शाशंक सक्सेना व लोहिया बाहिनी जिलाध्यक्ष अनुराग यादव आदि सपा के झंडे लेकर सीएम की जनसभा की तरफ विरोध करनें के लिए निकले| जनसभा के निकट पंहुचते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गये| आनन-फानन में पुलिस सभी सपाईयों को निगरानी में लेकर कादरी गेट चौकी ले आयी और बिठा लिया| जितेन्द्र यादव नें बताया कि उनकी मांग है कि सीएम योगी के एक मंत्री के दबाब में गंगा एक्सप्रेस-वे जिले से चला गया| इसके साथ ही भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के द्वारा सपा सुप्रीमो के भूसा भरनें की मांग पर माफी मांगने की बात कही| सपा नेता महेंद्र कटियार व जिला महासचिव मंदीप यादव साथियो के समर्थन में कादरी गेट चौकी पंहुचे|
सपा नेता तोषित प्रीत हॉउस अरेस्ट
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पंजाब प्रान्त के प्रभारी सरदार तोषित प्रीत सिंह को पुलिस नें उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया|
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी हाउस अरेस्ट
योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखानें की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी को उनके आवास पर ही पुलिस नें नजरबंद कर लिया| जब तक सीएम योगी की सभा चली तब तक जिलाध्यक्ष को पुलिस निगरानी में लिए रही| सीएम योगी के जानने के बाद सभी को छोड़ दिया गया|