मसीह आया जमीं पर, खुशी होती सारे आसमां पर..

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रभु यीशु के जन्म दिवस का पर्व क्रिसमस नगर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही गिरजाघरों में प्रभु की पूजा आराधना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाइयाँ दी, तो घर-घर जाकर अपने परिजनों और दोस्तों को बधाई व बच्चों को उपहार दिये। इसके अलावा कई संगठनों ने अनाथ आश्रमों में जाकर गरीब बच्चों को मिठाइयाँ, कपड़े और खिलौने आदि उपहार दिये।
क्रिसमस पर्व पर सुबह से ही लोगों ने गिरजाघरों में जाना प्रारम्भ कर दिया। वहाँ पूजा-आराधना की और लोगों को क्रिसमस कर बधाई दी। सीएनआई बढ़पुर चर्च, सीएनआई सिटी चर्च, क्राइस्ट चर्च, सीएनआइ रखा चर्च आदि में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ| बढ़पुर चर्च में मेले-सा माहौल रहा। चर्च में युवाओं और बच्चों की भीड़ रही। इस दौरान वहाँ खाने-पीने की चीजों के अलावा खिलौनें आदि की दुकानें लगाई गई थीं। इस दौरान बढ़पुर चर्च में सीएनआइ चर्च बढ़पुर के पादरी जयपाल मैसी नें लोगों को प्रभु यीशु के सन्देश दिया गया और शान्ति, सद्भाव से रहने व सद्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यीशु आसमान में चमकने वाला सितारा था। उसने संसार में रोशनी पैदा कर समस्त मानव जाति को अपनी ओर आकर्षित किया। अब प्रभु सबको अपनी ओर बुलाते हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही साथ दो बच्चों का बप्तिसमा कराया गया| राहुल डेबिड, आशीष जोयल, जेपी मैसी, जगदीप लाल, अमित दयाल, अनीता पोल, सुप्रिया पोल, श्रीमल आदि रहे|