किसान नेताओं का थानें में धरना, रूपये हड़पने का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) झगड़े की सूचना पर पकड़कर थाने लाये गये किसान नेता हजारों की नकदी पुलिस द्वारा हड़प कर लिए जानें को लेकर किसान यूनियन के नेताओं नें मऊदरवाजा थानें में धरना दिया| घंटो चली जद्दोजहद के बाद जब विवाद नही थमा तो सीओ सिटी को थानें पंहुच कर जाँच का भरोसा देना पड़ा|
थाना क्षेत्र के गाँव बिसलपुर तराई निवासी ग्रामीण के घर का निर्माणा कार्य चल रहा है| बुधवार को उनके घर जनपद एटा के एक किसान नेता पंहुचे| शाम को राजमिस्त्री काम खत्म करके जब घर जा रहा था तो किसान नेता भी उसे घर छोड़ने अर्रापहाड़पुर पंहुच गये| वहां दरबाजे पर थूकनें को लेकर किसान नेता का राज मिस्त्री से विवाद हो गया| झगड़े की सूचना पर डायल 112 मौके पर आ गयी और दोनों पक्षों को पकड़ कर थानें ले आयी| गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौता हो जानें पर किसान नेता ने कार्यालय में बैठे पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने जाम तलाशी के दौरान उनके 12 हजार रूपये अपने पास जमा कर लिए थे| जिसमे केबल उन्हें 3500 रूपये ही वापस किये| इस विवाद को लेकर शाम को वह एस्थानीय किसान नेताओं के साथ थानें जा धमके और वहां धरना प्रदर्शन शुरू  कर दिया और वकाया 8500 रूपये वापस दिलाये जानें को लेकर हंगामा शुरू कर दिया| ढाई घंटे चले हंगामे के बाद अंततः सीओ सिटी प्रदीप सिंह को मौके पर बुलाया गया| सीओ सिटी नें मामले की  विधिवत जाँच करानें और विधिवत सीसीटीवी के फुटेज चेक करानें के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया तब किसान नेता संतुष्ट होकर चले गये| थानाध्यक्ष नें बताया कि झगड़े की शिकायत पर दोनों पक्षों को थानें लाया गया था| जामा तलाशी का पूरा विवरण जीडी में दर्ज है| किसान नेता के आरोपी फर्जी है|